गंगापार, फरवरी 17 -- अपने सैलून के बाहर बेंच पर ग्राहकों का इंतजार कर रहे नाई को महाकुम्भ से लौट रही कार ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे सीएचसी फूलपुर ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे शहर रेफर कर दिया। शहर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फूलपुर कोतवाली अन्तर्गत अरवासी मय बहादुरगढ़ गांव निवासी सोनू पुत्र असलम अपने गांव के ही प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग के प्राथमिक विद्यालय नुक्कड़ पर सैलून चलाता है। वह रोज की भांति सोमवार को भी सुबह सैलून आया हुआ था। लगभग साढ़े दस बजे वह ग्राहकों के इंतजार में सैलून के बाहर बेंच रखकर बैठा हुआ था। इस दौरान पटना बिहार के कुछ श्रद्धालु संगम स्नान...