मुरादाबाद, मई 6 -- मझोला थाना क्षेत्र में तीर्थयात्रा पर गए परिवार के बंद मकान से चोरों ने 50 हजार की नकदी और जेवर पार कर लिए। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना मझोला के काशीरामनगर सिंगल स्टोरी निवासी विजेंद्र पाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते दिनों वह एक सप्ताह के लिए परिवार के साथ तीर्थयात्रा पर गए थे। उसी दौरान 12-13 अप्रैल की रात चोर घर का ताला तोड़कर चोरी कर लिए। अगले दिन विजेंद्र सिंह सास गईं तो ताला टूटा मिला, जिसके बाद कॉल करके उन्होंने सूचना दी। बाद में विजेंद्र ने 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वहां पहुंचकर मौका मुआयना किया। पीड़ित के अनुसार चोर उसके घर से 50 हजार की नकदी, दो कुंडल, झुमकी का सेट, दो कंगन, नोजपीन समेत अन्य जेवर चोरी करके ले गए। एसएचओ मझोला आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर के ...