रिषिकेष, जून 24 -- श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने उत्तराखंड वन विभाग के नवनियुक्त प्रमुख समीर सिन्हा से भेंट की। उन्होंने समीर सिन्हा को वन विभाग प्रमुख बनने पर बधाई दी। मंगलवार को देहरादून में मुलाकात के दौरान दोनो के बीच उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी और सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब के प्रबंधन और संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर वार्ता हुई। उन्होंने वैकल्पिक मार्गों, बेहतर बुनियादी ढांचे, और पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं को अपनाने जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया ताकि फूलों की घाटी और श्री हेमकुंड साहिब की प्राकृतिक और आध्यात्मिक विरासत को संरक्षित रखा जा सके। नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि इस मुलाकात का उद्देश्य दोनों पक्षों के बीच सहयोग को और मजबूत कर पर्यटन...