रुद्रप्रयाग, जनवरी 30 -- केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों ने 22 जनवरी को बदरी केदार मंदिर समिति से संबंधित समस्त कार्य पर्यटन विभाग को स्थानांतरित किए जाने के शासनादेश का विरोध किया है। ऊखीमठ में तीर्थ पुरोहितों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को इस बावत ज्ञापन भी दिया है। जिसमें तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि यदि राज्य सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा दिया जाता है, तो सभी तीर्थ पुरोहित उसका स्वागत करेंगे। साथ ही कहा कि उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों को हम कभी भी पर्यटक स्थल बनने नहीं देंगे। सीएम को दिए ज्ञापन में तीर्थपुरोहितों ने कहा कि भारतवर्ष के 12 ज्योर्तिलिंग व चारधाम पौराणिक काल से धार्मिक भावना के प्रतिक रहे हैं। ऐसे में किसी की धार्मिक भावना को राज्य सरकार की मंशा पर प्रशनचिह्न प्रतीत होता है। राज्य सरकार अन्य पर्यटक स्थलों जैसे मसूर...