प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 4 -- मानिकपुर। नगर पंचायत मानिकपुर के शाहाबाद गंगा घाट मोहल्ला निवासी तीर्थ पुरोहित राम मनोहर मिश्र उर्फ नंदू नगर के पूर्व सभासद थे। वह काफी दिनों से गंभीर बीमारी से पीड़ित चल रहे थे। बीमारी के चलते सोमवार सुबह करीब आठ बजे उनकी सांस थम गई। पूर्व सभासद के निधन की जानकारी होते ही नगर में शोक फैल गया। चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल, सभासद, नगर कर्मी, व्यापारी आदि शोक संवेदना जताने उनके घर पहुंचे। दोपहर बाद उनका अंतिम संस्कार शाहाबाद गंगा घाट पर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...