हापुड़, अप्रैल 19 -- शुरुआती दौर में ही गर्मी के तेवर तल्ख होने से व्यापारियों समेत राहगीरों को ठंडे पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है, क्योंकि पालिका क्षेत्र में लगे हुए वाटर कूलर महज शोपीस बने होने से उनका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसी के चलते राहगीरों को हैंडपंपों के पानी से ही प्यास बुझाने को मजबूर होना पड़ रहा है। सीन 1 तहसील गेट के पास लगे वाटर कूलर की हालत बेहद खस्ता हो रही है। जहां जरूरी कामकाज से आने वालों को प्यास बुझाने के लिए इधर उधर धक्के खाते हुए हैंडपंपों का सहारा लेना मजबूरी हो रही है। गर्मी के तेवर तल्ख होने के बाद भी राहगीरों समेत तहसील में आने वालों को शुद्ध और ठंडा पानी मुहैया नहीं हो पा रहा है। सीन 2 रोडवेज बस डिपो के मैन गेट पर लगा वाटर कूलर भी पानी की कमी का शिकार चल रहा है, क्योंकि उससे निकल रहा पानी ठंडा होने क...