रिषिकेष, नवम्बर 26 -- तीर्थनगरी ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। संविधान दिवस पर आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने लोकतांत्रिक मूल्यों, अधिकारों और कर्तव्यों पर अपने विचार व्यक्त किए। बुधवार को संविधान दिवस पर बैराज स्थित कैंप कार्यालय में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हमारा संविधान न केवल विश्व के सबसे विस्तृत संविधानों में से एक है, बल्कि इसकी प्रेरणा-शक्ति हमारी लोकतांत्रिक परंपराएं, समानता का भाव और समावेशी विकास का दृष्टिकोण है। उन्होंने कहा कि अमृत काल में प्रवेश कर रहे भारत के लिए संविधान में निहित आदर्शों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। इस दौरान सभी ने वन्देमातरम गीत का सामूहिक गान किया। मौके पर भाजपा वीरभद्र मंडल की महामंत्री पुनिता भंडारी, मह...