रिषिकेष, अक्टूबर 21 -- ऋषिकेश नगर और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को दीपावली का पर्व पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही लोगों ने घरों की साफ-सफाई और सजावट की तैयारियों में दिन बिताया। बाजारों में दीपक, झालर, मिठाई और उपहार की दुकानों पर सुबह से ही भीड़ लगी रही। शाम होते ही लोगों ने घरों और दुकानों में लक्ष्मी-गणेश की पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा के बाद दीपक जलाकर लोगों ने अपने घरों को रोशनी से सजाया। ऋषिकेश नगर, श्यामपुर, डोईवाला, रायवाला, तपोवन, मुनिकीरेती आदि क्षेत्रों की तमाम गलियां और सड़कों पर रंग-बिरंगी झालरों की चमक देखते ही बनी। मंदिरों में भी विशेष सजावट रही। श्रद्धालुओं की भीड़ पूजन के लिए पहुंचती रही। पूजा के बाद जगह-जगह पटाखों और आतिशबाजी से आसमान रोशन हुआ। बच्चे फुलझड़ियां, अनार और चकरी चलाकर ...