रिषिकेष, फरवरी 16 -- ऋषिनगरी में रविवार को भी मौसम का मिजाज बदलता रहा। सुबह आसमान बादलों से घिरा रहा, वहीं दोपहर में सूर्य देव के दर्शन हुए। लेकिन महज दो घंटे के बाद फिर आसमान काले बादलों से ढक गया, जिससे कुछ दिनों से बढ़ी गर्माहट की बजाय लोगों को दिन में भी काफी ठंड महसूस हुई। रविवार को सुबह 11 बजे धूप खिली, जोकि दोपहर दो बजे तक रही। इसके बाद आसमान में काले बादल छा गए, जिससे बाजार में बढ़ी चहल-पहल एकाएक कम होती दिखी। इससे लोगों का आसमान से बारिश के आसार जरूर दिखे, मगर बारिश तो दूर एक बूंद तक नहीं टपकी। अमूमन वीकेंड पर पर्यटकों स्थलों में होने वाली भीड़भाड़ नहीं के बराबर रही। पर्यटकों पर निर्भर व्यवसायियों को इससे मायूस होना पड़ा। व्यवसायी दिनभर पर्यटकों का इंतजार करते नजर आए। मौसम में बदलाव की वजह से शाम को कुछ देर के लिए बाजार में रौनक ...