ललितपुर, फरवरी 13 -- ललितपुर। शताधिक वर्ष प्राचीन भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के उत्तरप्रदेश उत्तराखंड अंचल की प्रथम साधारण सभा की बैठक में तीर्थक्षेत्रों, मंदिरों और धरोहरों के संरक्षण पर मंथन संग ललितपुर जनपद के अनिल जैन अंचल को उपाध्यक्ष और डा. सुनील संचय को संयुक्त महामंत्री की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि तीर्थों की रक्षा और उनकी अक्षुण्यता बनाये रखने के लिए आगे बढ़कर सामूहिक प्रयास करते हुए तीर्थ क्षेत्र कमेटी के हाथों को मजबूती प्रदान करना जरूरी है। तीर्थ क्षेत्रों, प्राचीन जैन मंदिरों को भी तीर्थ क्षेत्र कमेटी के साथ जोड़ा जाएगा, जिससे प्राचीन मंदिरों, इतिहास, संस्कृति व संस्कारों का संरक्षण होता रहे। सबसे पहले हमें अपने परिवार को सभी तीर्थों के दर्शन कराने चाहिए। तीर्थों पर आकर उसकी महिमा और इतिहास का अध...