अलीगढ़, अप्रैल 10 -- फोटो 00 अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता मंगलायतन विश्वविद्यालय में विश्व को अहिंसा परमो धर्म: का संदेश देने वाले जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2624वां जन्मकल्याण महोत्सव सादगी व भक्तिभाव के साथ मनाया गया। विश्वविद्यालय परिसर स्थित दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी का प्रक्षाल अभिषेक एवं पूजन विधान संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत ने भगवान महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान लोगों को सत्य, अहिंसा और आत्मसंयम के मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। वक्ता प्रो. सिद्धार्थ जैन ने भगवान महावीर के सत्य, अहिंसा और अपरिग्रह के सिद्धांतों ...