बोकारो, मई 3 -- जरीडीह प्रखंड क्षेत्र गायछंदा पंचायत के तीरों में श्री श्री 108 हरिहर धाम स्थल में ग्रामवासियों द्वारा पांच दिवसीय हरिहर महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। यह महायज्ञ आगामी6 मई तक चलेगा।यज्ञ को लेकर सुबह से ही महिलाएं व युवतियां स्नान ध्यान कर व पीला वस्त्र धारण कर यज्ञ स्थल पर पहुंच माथे पर कलश लिए नदी तट पर पहुंचीं। जहां आचार्यों मे श्याम शंकर झा (वृंदावन ) के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलशों में जल भरवाने के साथ ही सभी जयकारा लगाते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंच विधिवत कलशों को स्थापित की।आचार्यों ने यजमान अशोक मिश्रा , पूनम देवी, दिनेश साव छबि देवी, बिंदेश्वर महतो , रोहिणी देवी, भोला महतो मीना देवी , सुकर महतो, चपला बाला देवी सह पत्नी को विधिवत अनुष्ठान करवाने के बाद मंडप प्रवेश पूजन, सर्व देव आवाहन ,व...