दुमका, दिसम्बर 3 -- जामा। अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में आयोजित तीरंदाजी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्थानीय खिलाड़ी चंद्रमोहन सोरेन का बुधवार को जामा प्रखंड अंतर्गत मनकाचक गांव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के सदस्यों और खेल प्रेमियों द्वारा भव्य स्वागत और सम्मान किया गया. इस प्रतियोगिता में 28 राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. चंदन सोरेन उम्र 14 वर्ष वर्तमान में दुमका के राम कृष्ण आश्रम में नौवीं कक्षा के छात्र हैं और कमार दुधानी में आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं. स्वागत समारोह में झामुमो प्रखण्ड कमिटि के सदस्यों ने ब्रेनटियुस किस्कू के साथ मिलकर चंदन को माला पहनाकर स्वागत किया और धन्यवाद दिया. किस्कू ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया. इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति और खेल प्रेमी मौजूद रहे, जिनमें शामिल हैं। ब्रनटियुस किस्क...