मथुरा, मई 28 -- भारतीय तीरंदाजी संघ एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा महाराष्ट्र के पुणे स्थित आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में हुई राष्ट्रीय जूनियर एवं क्रेडेट तीरंदाजी चयन प्रतियोगिता में मथुरा की वरेण्या राणा ने बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत की बालिका वर्ग की कम्पाउण्ड टीम में अपना स्थान बनाने में सफलता हासिल की है। वे जिले की प्रथम तीरंदाज हैं। जिनका अंतराष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयन हुआ है। वरेण्या के प्रशिक्षक योगेन्द्र राणा ने बताया कि चार दिन तक चले इस चयन प्रतियोगिता में जिले की वरेण्या राणा ने बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत की बालिका वर्ग की कम्पाउण्ड टीम में अपना स्थान बनाया है। बताया कि हर दो वर्ष में यह वर्ल्ड चैम्पियनशिप आयोजित होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...