दुमका, सितम्बर 21 -- तीरंदाजी हमारे क्षेत्र की गौरवशाली परंपरा रही है : कुलसचिव -विश्वविद्यालय दुमका की तीरंदाजी टीम के चयन को लेकर हुआ ट्रायल दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका की तीरंदाजी टीम के चयन हेतु ट्रायल शनिवार को एसपी कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित किया गया। तीरंदाजी टीम के चयन हेतु विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभाशाली खिलाड़ी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रंजन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि तीरंदाजी हमारे क्षेत्र की गौरवशाली परंपरा रही है और विश्वविद्यालय स्तर पर इसे प्रोत्साहित करना खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर प्रदान करेगा। ट्रायल के दौरान विशेषज्ञों की...