नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- ज्योति सुरेखा वेनाम और ऋषभ यादव की भारतीय मिक्स कंपाउंड टीम ने शनिवार को अमेरिका में कड़े फाइनल में चीनी ताइपे के अपने प्रतिद्वंद्वियों हुआंग आई-जौ और चेन चिह लुन को 153-151 से हराकर तीरंदाजी वर्ल्ड कप चरण एक में गोल्ड जीता। ज्योति सुरेखा वेनाम और ऋषभ यादव ने यह जीत दर्ज तब की जब बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने कंपाउंड तीरंदाजी को 2028 लॉस एंजिल्स खेलों के कार्यक्रम में नवीनतम प्रवेशक घोषित किया। IOC के इस फैसले ने भारतीय सेट-अप में आशा की लहर पैदा कर दी। शनिवार को ज्योति वेन्नम और ऋषभ यादव ने दिखाया कि उम्मीदें बेमानी नहीं हैं। वेन्नम और यादव ने मिलकर विश्व कप स्टेज 1 में मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, जो एलए ओलंपिक में भी शामिल होगी। वेन्नम और यादव ने मिलकर चीनी ताइपे के हुआंग आई-जौ और चे...