देहरादून, फरवरी 24 -- द्वितीय एनटीपीसी नेशनल रैंकिंग आर्चरी टूर्नामेंट-2025 में जूनियर कंपाउंड बालिका वर्ग में हरियाणा की दीपशिखा और रिकर्व राउंड में हरियाणा की ही अन्वी ने पहला स्थान प्राप्त किया। पवेलियन ग्राउंड में सोमवार को जूनियर स्तर की प्रतियोगिताएं हुई। उत्तराखंड तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि उत्तराखंड सरकार, एनटीपीसी और भारतीय तीरंदाजी संघ की पहल पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है। सोमवार को जूनियर कंपाउंड गर्ल्स राउंड में हरियाणा की दीपशिखा ने पहला, महाराष्ट्र की तेजल ने दूसरा और आरएसपीबी की माया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार जूनियर रिकर्व बालक वर्ग में असम के विशाल, हरियाणा के चेतन और मध्यप्रदेश के नितिन ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर रिकर्व बालिका में हरियाणा की अन्व...