गाजीपुर, मई 13 -- गाजीपुर, संवाददाता। सुहवल थाना क्षेत्र के युवराजपुर बवाड़े निवासी वरूण सिंह के पुत्र ने रणवीर सिंह उर्फ विराज ने पटियाला में आयोजित जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में उत्तराखंड की तरफ से निशाना साधते हुए सिल्वर मेडल जीता है। इसकी सूचना मिलने के बाद जनपद सहित गांव में खुशी की लहर दौड़ गयी। हर कोई विराज के घर पर पहुंचकर शुभकमनाएं दिया। विराज सिंह के पिता वरूण सिंह ने बताया कि 13 वर्षीय विराज को तीरंदाजी आ शौक है। वह कई तिरंदाजी की प्रतियोगिताओं में भाग ले चुका है। इस समय वह तुला इंटरनेशनल स्कूल देहरादून में पढ़ाई करता है। पंजाब के पटियाला में आयोजित प्रतियोगिता में विराज ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होने कहा कि विराज गांव आने पर भी अपने साथ के दोस्तों को भी खेल के प्रति जागरूक करता है...