फरीदाबाद, सितम्बर 26 -- पलवल। नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय कबड्डी और तीरंदाजी के राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का शुक्रवार संपन्न हो गई। समापन समारोह में राज्य मंत्री राजेश नागर मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। महिला तीरंदाजी में तीरंदाजी में ओवरऑल ट्रॉफी में फरीदाबाद को दी गई। वहीं सोनीपत दूसरे और गुरुग्राम तीसरे स्थान पर रहा। पुरुष वर्ग में भी फरीदाबाद की टीम ने बाजी मारी और ओवर ऑल चैंपियनशिप अपने नाम की। हिसार दूसरे व गुरुग्राम तीसरे स्थान पर रही। महिलाओं के कंपाउंड राउंड के व्यक्तिगत मुकाबलों में रोहतक की वैष्णवी, गुरुग्राम जिया तथा सिरसा की तानिया क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। वहीं पुरुषों में गुरुग्राम के अद्वितीय ने प्रथम, फरीदाबाद के शिवम ने द्वितीय और गुरुग्राम के पृथ्वी ने...