फरीदाबाद, नवम्बर 5 -- फरीदाबाद। राज्य खेल परिसर सेक्टर-12 और सेक्टर-30 स्थित इंडोर स्टेडियम में चल रहे हरियाणा ओलंपिक में बुधवार को तीरंदाजी, भारोत्तोलन और तलवारबाजी के परिणाम जारी किए गए। दो दिन लगातार निराश करने के बाद आखिरकार फरीदाबाद के तीरंदाजों ने बुधवार को टीम इवेंट, एकल स्पर्धा और मिश्रित वर्ग में फरीदाबाद की टीम ने स्वर्ण समेत चार पदक जीते हैं। कार्यकारी जिला खेल अधिकारी निरेश यादव ने बताया कि तलवारबाजी के ईपी इवेंट की टीम प्रतिस्पर्धा में रोहतक के गौरव, प्रिंस हुड्डा, जतिन खोखर और लोकेश की जोड़ी प्रथम रही। वहीं, रेवाड़ी के कुणाल जाखड, जितेश, मानव कुमार, रौनक की टीम द्वितीय रही। इसके अलावा हिसार के प्रवेश कुमार, मोहित, नितेश, प्रमजीत सिंह व फरीदाबाद के जितेंद्र चंदीला, दीपक, शान, गौरव की टीम संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही। वही...