बाराबंकी, अक्टूबर 7 -- बाराबंकी। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के क्रीड़ा परिषद द्वारा अन्तरमहाविद्यालयीय आर्चरी (पुरुष व महिला) प्रतियोगिता का आयोजन जेबीएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूल्हदेपुर टिकैत नगर में किया गया। इसमें खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सिरौली गौसपुर श्रीमती प्रीति सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, एकाग्रता और आत्मविश्वास का विकास करते हैं। तीन वर्गों में हुई प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। रिकर्व वर्ग में कनिष्क रवि देव इंद्रावती पीजी कॉलेज, अंबेडकरनगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कंपाउंड वर्ग में युवराज सिंह डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, ...