देहरादून, नवम्बर 13 -- देहरादून। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही अखिल भारतीय वन खेल "ऑन खेलो सब" प्रतियोगिता में उत्तराखंड की ऐस तीरंदाज पूजा पायल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। प्रतियोगिता में देश भर की 42 टीमों के 3500 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वन विभागों की टीमें शामिल हैं। बुधवार को इस आयोजन का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व वन मंत्री सुबोध उनियाल ने किया। पहले दिन उत्तराखंड ने एक गोल्ड और एक सिल्वर पदक जीतकर शानदार शुरुआत की गई, वहीं दूसरे दिन पूजा की रजत पदक जीत के साथ राज्य ने पदक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...