बांका, जून 30 -- बांका। एक संवाददाता रविवार को खेल विभाग बिहार पटना एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन बांका के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत एकलव्य राज्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में खिलाड़ियों के नामांकन हेतु आरएमके खेल मैदान में तीरंदाजी विद्या के खिलाड़ियों का एक दिवसीय चयन ट्रायल आयोजित किया गया। इस ट्रायल में बांका जिला के लगभग 90 बालक एवं बालिका खिलाड़ी ने भाग लिया। जिला खेल पदाधिकारी बबन कुमार ने बताया कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नामांकन में छूट दी जाएगी। चयनित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण केंद्र के पास के सरकारी विद्यालय में पठन-पाठन के लिए नामांकित किया जाएगा एवं उन्हें आवासन, चिकित्सा, पौष्टिक आहार, खेल पोशाक, खेल उपकरण तथा उच्च प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण की ...