जहानाबाद, जून 24 -- चयनित खिलाड़ी एकलव्य राज्य आवासीय केंद्रों पर प्राप्त कर सकेंगे नि:शुल्क प्रशिक्षण इस चयन ट्रायल में 12 से 14 वर्ष के ,नवीं कक्षा तक के कुल 34 छात्र-छात्राओं एवं खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें 10 बालक एवं 24 बालिकाएं हैं जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा राज्य के सभी जिलों में विभिन्न खेल विधाओं में आगे के प्रशिक्षण के लिए प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन ट्रायल किया जा रहा है। चयनित खिलाड़ी एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्रों में कुशल प्रशिक्षकों के निगरानी में निशुल्क उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्रों में निशुल्क खेल प्रशिक्षण के साथ-साथ भोजन,आवासन, खेल किट्स/ उपकरण एवं पठन-पाठन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। शहर के गांधी मैदान स्थित ...