कोडरमा, नवम्बर 11 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कोडरमा जिला तीरंदाजी संघ के तत्वावधान में आयोजित तीसरी जिला तीरंदाजी प्रतियोगिता समापन मंगलवार को हुआ। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों, प्रशिक्षण केंद्रों व इकाइयों के कुल 52 प्रतिभाशाली तीरंदाजों ने भाग लिया। इसमें ग्रिजली स्कूल तिलैया डैम, झारखंड पब्लिक स्कूल, सेक्रेड हार्ट स्कूल, केएसएच यूथ फाउंडेशन स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर व खेलो इंडिया तीरंदाजी केंद्र के खिलाड़ी शामिल थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी तुषार राय उपस्थित हुए, जिन्होंने तीर चलाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर संघ के संरक्षक प्रमोद कुमार, अध्यक्ष सिद्धार्थ झांझरी, सचिव विशाल सिंह, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह,तौफीक हुसैन, सह सचिव संदीप कुमार सिन्हा, नवीन जैन, विकाश कुमार, कोडरमा...