धनबाद, जून 7 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स धनबाद अवस्थित क्रीड़ा किसलय केंद्र में तीरंदाजी (आर्चरी) के खिलाड़ियों के बीच खेल किट का वितरण किया गया। जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा ने खिलाड़ियों को किट प्रदान करते हुए हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि तीरंदाजी झारखंड की सांस्कृतिक और खेल धरोहर का अभिन्न अंग है। हमारी युवा प्रतिभाओं में अपार संभावनाएं हैं। हमें गर्व है कि ऐसे समर्पित कोच और अनुशासित खिलाड़ी हमारे जिले में हैं। हम हरसंभव प्रयास करेंगे कि इन खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलती रहे। कोच नमिता टुडू के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत से जिले में तीरंदाजी को नई दिशा मिल रही है। यह किट खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई। मौके पर जिला खेल समन्वयक रिंकू गुप्ता, कोच ज्योति ...