चक्रधरपुर, जनवरी 10 -- मनोहरपुर, संवाददाता डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के अंडर 17 तीरंदाजी प्रतियोगिता में डीएवी चिड़िया के छात्र रेहान कच्छप ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। उसने रायपुर में आयोजित प्रतियोगिता में ये कारनामा किया है।रेहान ने अंडर 17 तीरंदाजी 50 मीटर दूरी की तीरंदाजी के लिए गोल्ड मेडल के साथ प्रथम स्थान,अंडर 17 तीरंदाजी 30 मीटर दूरी की तीरंदाजी के लिए कांस्य पदक के साथ तृतीय स्थान एवं ओवर ऑल टीम विनर व समूह में चैम्पियन शीप के लिए स्वर्ण पदक सें सम्मनित किया गया ।दूसरी ओर राँची में आयोजित नेशनल खेल एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 200 मीटर रेस में कक्षा नवम के समीर पूर्ति को पंचम स्थान एवं शॉटपुट प्रतियोगिता में कक्षा अष्टम की छात्रा तिलक मुँखी ने भी पंचम स्थान संतोष जनक सफलता हासिल की। डीएवी चिड़िया के नेशनल गेम्स चैम...