भागलपुर, अप्रैल 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 की तैयारी को लेकर जिला खेल पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की गई। बैठक में जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह ने बताया कि सैंडिस कंपाउंड में शौचालय निर्माण का काम चल रहा है। इंडोर स्टेडियम में सेंट्रल एसी के लिए प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है। यहां वायरिंग का काम चल रहा है। आवासन के लिए एक ही व्यवस्था से दोनों खेलों का काम चल जाएगा। क्योंकि खेलों की तिथि में परिवर्तन किया गया है। तीरंदाजी प्रतियोगिता 4 से 7 मई तथा बैडमिंटन प्रतियोगिता 10 से 13 मई तक आयोजित किया जाना है। तीरंदाजी प्रतियोगिता में खिलाड़ी सहित 120 व्यक्ति आएंगे। बैडमिंटन प्रतियोगिता में खिलाड़ी सहित 137 व्यक्ति आएंगे। इसलिए जिन होटलों म...