फरीदाबाद, नवम्बर 4 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में चल रहे हरियाणा ओलंपिक के दूसरे दिन मंगलवार को राज्य खेल परिसर में तीरंदाजी के मुकाबले भी शुरू हो गए। तीरंदाजी मुकाबलों के पहले दिन क्वालीफाइंग राउंड और खिलाड़ियों की रैंकिंग तैयार की गई। बुधवार को फाइनल मुकाबले कराए जाएंगे। तीरंदाजी के मुकाबले दो दिन ही होंगे। वहीं, लॉन टेनिस, तलवारबाजी और भारोत्तोलन के मुकाबले जारी रहे। तीरंदाजी प्रतियोगिता के निदेशक सोमेश शर्मा ने बताया कि हरियाणा ओलंपिक में टॉप आठ खिलाड़ियों को हिस्सा लेना था, लेकिन पंचकूला में ट्रायल होने की वजह से कई खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं।पहले दिन सर्वाधिक स्कोर प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों की रैंकिंग तैयार की गई और बुधवार को मुकाबले होंगे। उसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विजेता घोषित किया जाएगा। महिलाओं के कंप...