मेरठ, दिसम्बर 28 -- चौ.चरण सिंह विवि कैंपस के स्पोर्ट्स ग्राउंड के स्टोर रूम से चोरी हुए लाखों रुपये के तीरंदाजी उपकरणों पर छात्रों ने सवाल उठाए हैं। छात्रों ने कहा विवि ने मांग के बावजूद सीसीटीवी कैमरे नहीं लगवाए। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता नहीं थी। छात्रों ने कहा विवि प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये सिक्योरिटी पर खर्च करता है। कैंपस में सैकड़ों सिक्योरिटी गार्ड तैनात हैं, लेकिन फिर भी चोरी हो जाती है। छात्रों ने खिलाड़ियों को हुए नुकसान की भरपाई विवि से करने की मांग की है। सूचना पर छात्र प्रतिनिधि स्पोर्ट्स ग्राउंड पहुंचे। एडवोकेट आदेश प्रधान ने कहा कि विवि में सुरक्षा के नाम पर प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन फिर भी उपकरण चोरी हो जाते हैं। आदेश के अनुसार उन्होंने पूर्व में दिए ज्ञापन में पूरे कैंपस में कैमरा-टू-कैमरा कनेक्टिविटी ...