अयोध्या, सितम्बर 24 -- अयोध्या, संवाददाता। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज के तीमारदार व सफाई कर्मी के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद इमरजेंसी के बाहर से लेकर वार्ड तक करीब घंटे भर हंगामा चला। हंगामे के कारण अन्य मरीजों व तीमारदारों की भीड़ मौके पर इकठ्ठा हो गई। सफाईकर्मियों के कार्य बहिस्कार की चेतावनी के बाद अस्पताल के प्रबन्धक ने दोनो पक्षों को अपने कक्ष में बुलाकर समझौता कराया। जिला चिकित्सालय में इमरजेंसी के सामने मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कुछ सफाई कर्मी व तीमारदार आपस में विवाद करने लगे। हंगामा बढ़ता देखकर मौके पर सुरक्षाकर्मी पहुंचे। अस्पताल के बाहर से लेकर इमरजेंसी वार्ड तक हंगामा चलता रहा। सफाईकर्मियों ने घटना को लेकर कार्य बहिस्कार करने की चेतावनी भी दी। सफाईकर्मी रामचरन का कहना था कि किसी तीमारदार ने निरमा का प...