फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 20 -- कायमगंज, संवाददाता सीएमओ ने निरीक्षण के दौरान देखा तीमारदार जमीन पर बैठे है और शौचालय में गंदगी है। इस पर सीएमओ ने संबंधित की क्लास लगाई। उन्होंने कहा सीएचसी में जल्द अल्ट्रासाउंड जांच शुरू होगी। उन्होंने लू के लिए कोल्ड रूम, दवाएं, बुली वायरिंग की भी बारीकी से जांच की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार ने शनिवार को सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जमीन पर बैठे तीमारदारों को देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। ड्यूटी बोर्ड पर कर्मचारियों के नाम न होने पर उन्होंने अधीक्षक को तत्काल नाम अंकित करने के निर्देश दिए। शौचालय में गंदगी देखकर सीएमओ ने कड़ी नाराजगी जताई और साफ-सफाई के लिए निर्देश दिए। गर्मी और लू से बचाव के लिए बनाए गए कोल्ड रूम का भी उन्होंने निरीक्षण किया। कूलर और अन्य व्यवस्थाओं...