बांदा, नवम्बर 7 -- बांदा। संवाददाता जिला अस्पताल में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। गुरुवार की रात बच्चा वार्ड में भर्ती दो तीमादारों के चोर नगदी समेत मोबाइल चुरा कर फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। अतर्रा थाना क्षेत्र के ऐंचवारा गांव निवासी हीरामनी पत्नी राकेश की मासूम बेटी श्रेया बाीमार है। वह दो दिनों से बेटी को लिए अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती है। गुरुवार की रात वह सो रही थी। तभी चोर ने 8200 रुपये नगद व मोबाइल चुरा लिए। इसके बाद नजदीक में मटौध थाना क्षेत्र के त्रिवेणी गांव निवासी सुमन पत्नी कोमलकांत लेटी थी। उसका भी मोबाइल लेकर चोर फरार हो गया। सुबह दोनों की नीद खुली तो देखा नगदी और मोबाइल गायब थे। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची अस्पताल चौकी पुलिस ने सी...