बदायूं, जून 19 -- बदायूं, संवाददाता। जिले में 102 और 108 एबुलेंस की हालत खस्ता हो गई है। दातागंज सीएचसी परिसर से मरीज को ले जा रही एंबुलेंस अचानक बंद हो गई। तीमारदारों को एंबुलेंस में धक्का लगाना पड़ गया। बुधवार को घटना का वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो दातागंज सीएचसी परिसर का बताया जा रहा है। सीएचसी परिसर से मरीज को लेकर एंबुलेंस रवाना हुई तो वह स्टार्ट नहीं हो सकी। चालक परिचालक ने काफी प्रयास किया लेकिन संचालित नहीं हुई। इसके बाद स्टाफ और तीमारदार एवं आम लोगों ने एंबुलेंस में धक्का लगाया, जिसके बाद धक्का लगाते हुए एंबुलेंस को पेट्रोल पंप तक पहुंचाया है। बताया जाता है कि एंबुलेंस में तकनीकि खराबी आ गई थी। फिलहाल इससे मरीजों को दिक्कत हुई है और देरी हुई है। इधर 108 व 102 एंबुलेंस से सुधीर यादव का कहना है कि दिखवाते हैं गाड़ी कैसे खराब ...