नई दिल्ली, जुलाई 23 -- वीवो का Compact Flagship स्मार्टफोन Vivo X200 FE को आज से भारतीय बाजार में सेल किया जाएगा। इस फोन को वीवो की ऑफिशियल साइट और फ्लिपकार्ट पर सेल किया जा रहा है। वीवो का यह फ्लैगशिप फोन शानदार Zeiss‑ट्यून ट्रिपल रियर सेटअप के साथ आता है। जिसमें 50MP प्राइमरी, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, 50MP फ्रंट कैमरा है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं फर्स्ट सेल में मिल रहे ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में: Vivo X200 FE की कीमत और सेल ऑफर्स Vivo X200 FE के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 54,999 रुपये। वहीं 16GB + 512GB वैरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है। Vivo स्टोर पर कुछ बैंक कार्ड्स पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट तक मिल सकता है यानी की 6,000 तक की छूट का फायदा आप ले सकते हैं। फोन Amber Yellow, Frost Blue, Luxe Grey कलर में उपलब्ध है...