नई दिल्ली, अगस्त 24 -- ऑस्ट्रेलियाई टीम के तीन 'शतकीय बम' से रविवार को साउथ अफ्रीका तबाह हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और आखिरी वनडे में 276 रनों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की। यह ऑस्ट्रेलिया की वनडे क्रिकेट में रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने मैके के स्टेडियम में ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श और कैमरून ग्रीन के शतक के दम पर 431/2 का स्कोर बनाया, जो वनडे में उसका दूसरा सबसे बड़ा टोटल है। ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों ने पहली बार एक वनडे मैच में शतक लगाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 24.5 ओवर में 155 रनों पर ढेर हो गई। स्पिनर कूपर कोनोली ने 'घातक पंजा' मारा। उन्होंने 6 ओवर में महज 22 रन देकर पांच विकेट चटकाए। हालांकि, साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत ख...