बस्ती, जुलाई 12 -- सल्टौआ। दैवीय आपदाओं व विभीषिकाओं से बचाने के लिए वनों का संरक्षण व पौधे लगाने के लिए सरकार वृहद अभियान चला रही है। लेकिन हरे पेड़ों की कटाई रोकना बड़ा मुश्किल है। क्षेत्र में पुलिस व वन विभाग के कर्मियों की मिलीभगत से हरे पेड़ों का कटाई लगातार जारी है। इन हरे पेड़ों को काटकर ट्रैक्टर-ट्राली के माध्यम से आरा मशीनों पर पहुंचाया जा रहा है। आरोप है कि लकड़ी माफिया व विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत से हरे पेड़ों की कटाई का खेल जारी है। अगर हरे पेड़ों की कटाई का स्पीड यही रहा तो क्षेत्र में हरे पेड़ों से खाली हो जाएगा। वहीं रामनगर रेंज कार्यालय के कर्मियों ने लकड़ी माफिया व स्थानीय पुलिसकर्मियों के मिलीभगत से तीन हरे महुआ के पेड़ को सूखा कर परमिट जारी कर कटवा लिया। इस मामले में वन क्षेत्राधिकारी रामनगर सोनल वर्मा ने बताया कि तीनों सू...