गोरखपुर, मई 4 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती मंकीपॉक्स के मरीज की हालत में सुधार हो रहा है। मरीज देवरिया के बनकटा का रहने वाला है। वह दुबई में मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित हुआ था। संक्रमण के कारण उसके शरीर पर बने फफोले अब सूख रहे हैं। उसमें पापड़ी बन रही है। यह रिकवरी के स्पष्ट संकेत हैं। इलाज कर रहे डॉक्टरों का मानना है कि अगले चार से पांच दिन में पूरी रिकवरी हो जाएगी। इलाज कर रहे हैं बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. राज किशोर सिंह ने कहा कि मरीज को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। तीन डॉक्टरों की टीम उसकी सेहत पर 24 घंटे नजर रखे हुए है। बीआरडी में मिले इलाज से मरीज की सेहत में तेजी से सुधार हुआ है। घाव सूखने लगे हैं। संक्रमण का प्रभाव कम हो गया है। वायरल रिपोर्ट नेगेटिव होने पर मरीज को डिस्चार्ज क...