रांची, मार्च 9 -- रांची, संवाददाता। राज्य के करीब सभी जिलों में बड़ी संख्या में हर आयु वर्ग के लोग वायरल संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। इस तरह का संक्रमण लोगों को तीन सप्ताह तक परेशान कर रहा है और पांच से सात दिन तक लोग बुखार से पीड़ित रह रहे हैं। बुखार 102 से 104 डिग्री तक रह रहा है। हालांकि इसके बाद भी लोग करीब 3 सप्ताह तक खांसी से पीड़ित रह रहे हैं। डॉक्टर की सलाह मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ संजय सिंह ने बताया कि अब 5 से 8 दिन तक भी वायरल रह रहा है। लेकिन सबसे अधिक परेशानी खांसी से हो रही है। ऐसे में लोगों को गुनगुने पानी का सेवन करना चाहिए। साथ ही औसत गर्म पानी से गार्गल भी करना चाहिए। गार्गल और गुनगुने पानी के सेवन से खांसी ठीक हो रहा है। काउंट नॉर्मल रहने पर एंटीबायोटिक न लें डॉ सिंह ने बताया कि मरीजों को वायरल में एंटीबायोटिक तब त...