मुजफ्फरपुर, जुलाई 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में अबतक 50 फीसदी शिक्षकों को स्कूल आवंटित नहीं हुआ है। ये वे शिक्षक हैं, जिनका स्थानांतरण मुजफ्फरपुर जिले में तो हो गया है, लेकिन अबतक स्कूल नहीं मिला है। अन्य जिलों से साढ़े छह हजार शिक्षक स्थानांतरित होकर मुजफ्फरपुर आए हैं। इनमें 3446 शिक्षकों को ही स्कूल मिल सका है। स्कूल आवंटन की आस लगाए महिला शिक्षक छुट्टी लेकर जिला शिक्षा कार्यालय का चक्कर काट रही हैं। ये महिलाएं यह जानना चाह रही हैं कि उन्हें स्कूल कबतक आवंटित होगा और वे अपने जिले में परिवार के साथ रहकर नौकरी कर सकेंगी। इन महिला शिक्षकों को मुजफ्फरपुर जिला आवंटित हुए महीने भर से अधिक हो गया, लेकिन अब भी स्कूल की बाट जोह रही हैं। एक ही विषय में हो गये दो-तीन शिक्षक जिले में बड़ी संख्या में ऐसे भी स्कूल हैं, जहां एक ही विषय म...