भागलपुर, अक्टूबर 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जिले में मां बनने जा रही गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य विभाग पोषण आहार (जच्चा-बच्चा हेल्थ किट) यानी फूड बॉक्स दे रहा है। आंकड़ों के अनुसार, हर माह जिले की औसतन 3200 से 3300 गर्भवती महिलाओं के बीच फूड बॉक्स का वितरण किया जा रहा है। डीपीएम मणिभूषण झा ने बताया कि जच्चा-बच्चा हेल्थ किट का वितरण सदर अस्पताल समेत जिले के तीनों रेफरल एवं दोनों अनुमंडल अस्पताल के साथ-साथ 11 सीएचसी-पीएचसी में किया जा रहा है। इसके अलावा मायागंज अस्पताल में भी प्रसव पूर्व जांच-इलाज कराने आ रही गर्भवती महिलाओं के बीच जच्चा-बच्चा हेल्थ किट का वितरण किया जा रहा है। सितंबर माह में जिले को 3502 जच्चा-बच्चा हेल्थ किट मिला था, जिसमें 2302 जच्चा-बच्चा हेल्थ किट को आज की तारीख तक बांट दिया गया है। अब भी जिले के विभिन्न प्रखंड अस्...