मथुरा, नवम्बर 20 -- बरसाना। जगद्गुरु कृपालु परिषद में साधु भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान तीन हजार साधुओं को दैनिक उपयोग की सामिग्री के साथ दक्षिणा दी गई। डा. श्यामा त्रिपाठी ने कहा कि साधु भेष में छुपे भगवान शंकर की सेवा के समान साधु सेवा है। गुरुवार को रंगीली महल में जगद्गुरु कृपालु महाराज के गोलोक धाम पधारने के बाद से उनकी पुत्रियां अनवरत साधु सेवा जारी रखे हुए हैं। कार्यकम में संस्था की अध्यक्षा डॉ. कृष्णा त्रिपाठी ने कहा कि सनातन धर्म में साधु सेवा सर्वोपरि है और इनकी सेवा करने से भगवान शंकर की सेवा का फल मिलता है। संस्था सचिव नितिन गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी प्रशासनिक नियमों का अनुपालन कर साधुओं को दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं एवं दक्षिणा के साथ भोजन पैकेट वितरित किए। तीन दिवसीय कार्यक्रम में शुक्रवार को बरसा...