संतकबीरनगर, फरवरी 8 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 24 फरवरी से जनपद के 113 केन्द्रों पर होगी। इसकी तैयारियों में जिम्मेदार जुटे हुए हैं। ऑनलाइन सभी स्कूलों के कैमरों को जोड़कर उसकी जांच की जा रही है। सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के ड्यूटी लगाने की प्रक्रिया अन्तिम दौर में है। इसके अलावा केन्द्रवार कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने का काम चल रहा है। जल्द ही वह भी फाइनल हो जाएगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग बेसिक विद्यालयों के शिक्षकों जल्द ही डिमांड भेजेगा। विभागीय जिम्मेदारों के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए तीन हजार शिक्षक कक्ष निरीक्षक की भूमिका में रहेंगे। इसमें करीब दो हजार शिक्षक,शिक्षिकाएं माध्यमिक शिक्षा विभाग की हैं। इसमें राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं। इसक...