फतेहपुर, जून 3 -- औंग। एक माह पूर्व जिला पंचायत के अभयपुर वार्ड-15 में 15 वें वित्त से जीटी रोड से रानीपुर तक निर्मित सीसी मार्ग टुकड़ों में बिखरने लगा। अभी तीन हजार लोग भी मार्ग से पैदल नहीं गुजरे होंगे और जहां-तहां सड़क क्षतिग्रस्त होने लगी है। पूर्व में भी मानक विहीन काम के विरोध पर ग्रामीण नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं। जीटी रोड से रानीपुर तक राज्यवित्त-पंद्रहवें वित्त आयोग योजना के तहत वर्ष 2024-25 में 150 मीटर सीसी मार्ग का निर्माण कराया गया था। काम पूरा होते ही मार्ग में गिट्टियां बिखरने लगी हैं। ग्रामीण पारस सिंह परिहार, बबलू सिंह, सत्यम शुक्ला, पवन पांडेय, सुधीर पांडेय आदि ने बताया कि रामकिशोर पांडेय के आवास से मदन सिंह परिहार के आवास तक होने वाले मार्ग के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। जिससे मार्ग एक माह में ही कई...