मुरादाबाद, अप्रैल 17 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के भटावली गांव में बुधवार सुबह जिस आसिफ उर्फ गटुवा(25) का शव मिला था उसकी हत्या की गई थी। भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी फैजान उर्फ लक्की को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने बेचे गए मोबाइल के तीन हजार रुपये हड़पने के लिए हत्या करने की बात स्वीकार की है। उधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी लगाना आया है। ऐसे में पुलिस आरोपी के कबूलनामे और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बीच उलझ गई है। अब पुलिस आरोपी से और कड़ाई से पूछताछ कर सच्चाई का पता लगाने में जुटी है। थाना सिविल लाइंस के अगवानपुर चौकी क्षेत्र के गांव पुरानी भटावली में रामगंगा की ओर जाने वाले रास्ते पर बुधवार सुबह खेत में युवक का शव लावारिस हालत में मिला था। उसके गले में एक कपड़ा लिपटा था। सूचना पर...