नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज रविवार से शुरू होने वाली है। शुभमन गिल टेस्ट के बाद वनडे टीम की कमान भी संभालते हुए नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान भी फैंस गिल से टेस्ट के फॉर्म को बरकरार रखने की उम्मीद कर रहे होंगे। वहीं शुभमन गिल के पास वनडे में तीन हजार रन पूरा करने का सुनहरा मौका है। हालांकि इसके लिए गिल को सीरीज में बड़ी पारी खेलनी होगी। गिल शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं, उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने 754 रन बनाए थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है और टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल के बल्ले पर सभी की निगाहें टिकी हैं। गिल ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की कमजोर टीम के खिलाफ भारत को जीत दिलाना चाहेंगे, बल्कि इस सीरीज...