पीलीभीत, अक्टूबर 8 -- पीलीभीत। गांधी स्टेडियम में जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई इवेंट्स कराए गए, जिसमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। 3000 मीटर जूनियर बालिका वर्ग की रेस में जीजीआईसी की बबीता प्रथम रही। विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 3000 मीटर जूनियर बालिका वर्ग की रेस में जीजीआईसी की बबीता प्रथम, वीरांगना अवंतीबाई जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज की शीतल द्वितीय, जहानाबाद इंटर कालेज जहानाबाद की ममता तृतीय स्थान पर रही। 4000 मीटर जूनियर बालिका वर्ग की वाक रेस में ईरान प्रथम, मोनी द्वितीय स्थान पर रही। सीनियर बालक वर्ग की पांच हजार मीटर की वाक रेस में पब्लिक इंटर कालेज पूरनपुर के चांद मोहम्मद प्रथम, मोहम्मद द्वितीय, एसआरएम इंटर कालेज बीसलपुर के अभिषेक गंगवार तृतीय रहे। सीनियर बा...