पटना, सितम्बर 7 -- बिहार राज्य ग्राम कचहरी सचिव संघ ने मानदेय में 3 हजार रुपए प्रति माह बढ़ोतरी पर नाराजगी जताई है। संघ ने सरकार पर आरोप लगाया कि दूसरे कर्मियों के मानदेय में प्रतिमाह 10 हजार से 13 हजार रुपए तक बढ़ोतरी की गई है, लेकिन कचहरी सचिव के साथ भेदभाव किया जा रहा है। तय किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर मानदेय प्रतिमाह 36 हजार रुपए करने की मांग की जाएगी। रविवार को संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोरखलाल यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक का संचालन संघ के प्रधान महासचिव आनंद मोहन हारित ने किया। अध्यक्ष ने कहा कि 10 वर्ष बाद मानदेय बढ़ाया गया है और मात्र तीन हजार बढ़ा कर 9 हजार रुपए प्रति माह किया गया है। यह बेहद निराशाजनक है। प्रदेश कोषाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद ने कहा कि पिछले 7 माह से ग्राम कचहरी सचिव का मानदेय का भुगतान नहीं किया गय...