लखनऊ, सितम्बर 11 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने कहा कि यूपी में करीब तीन हजार सरकारी गाड़ियां ऐसी हैं, जिन्होंने गंभीर रूप से ट्रैफिक नियम तोड़े हैं। डीएम से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी जा रही है कि वह संबंधित विभागों से पता करें कि ट्रैफिक नियम तोड़े जाने वाले दिन कौन ड्राइवर था, जिससे कि उसके डीएल निलंबन या निरस्त करने की कार्रवाई की जा सके। परिवहन आयुक्त ने कहा कि परिवहन नियमों के पालन के लिए चालान की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा। अगर सुबह चालान होता है तो शाम को उसके मोबाइल पर यह पहुंच जाएगा, जिससे पता चले कि उसने क्या लापरवाही की है। गुरुवार को परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने बताया कि लखनऊ समेत...