मुख्य संवाददाता, सितम्बर 7 -- यूपी के बरेली में करीब तीन हजार रुपये का मुनाफा देकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 24 लाख रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रकम होल्ड कराने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इज्जतनगर के मोहल्ला बन्नूवालनगर निवासी तन्मय कपूर ने पुलिस को बताया कि दस जुलाई को व्हाट्सएप पर उन्हें एक मैसेज मिला, जिसमें कैफे व होटल का रिव्यू करने पर रुपये मिलने की बात कही गई थी। आरोपियों के बताने के मुताबिक उन्होंने टेलीग्राम पर रिव्यू टास्क पूरा किया तो पहली बार में 150 रुपये मिले। इसके बाद वेलफेयर टास्क करने की बात कही, जिसमें कुछ रकम लगाने पर अच्छा मुनाफा मिलने की बात कही और पहली बार में उन्हें 800 रुपये व दूसरी बार मे...